Apna Khata e-Dharti Rajasthan Jamabandi Nakal: Check Land Record At apnakhata.raj.nic.in

0
(0)

[online] Apna Khata Rajasthan at apnakhata.raj.nic.in | : District Jamabandi nakal | khasra number | Bhu Naksha Rajasthan | Bhulekh
Are you from Rajasthan and Looking for property information & land record online?

At Apna Khata Rajasthan Portal, you can check Online Land record, Property Records online.

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं भारत सरकार और सभी राज्य सरकारें सभी कागजी कार्यों को ऑनलाइन करने के लिए काम कर रही हैं। और यह डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। इससे पारदर्शिता (transparency) भी बढ़ती है। आज हम आपको Apna Khata राजस्थान पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि अपना खाता राजस्थान क्या है? इसका उद्देश्य विशेषताएं , लाभ, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आदि।

Rajasthan Apna Khata

राजस्थान सरकार ने आप लोगों के लिए अपना खाता राजस्थान Portal (apnakhata.raj.nic.in/) आरंभ किया है। Apna Khata Rajasthan online portal के माध्यम से आप घर बैठे ही अपनी भूमि (Online Land Record) के बारे में Detail में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य online  माध्यम से लोगों को भूमि का सारा विवरण प्राप्त कराना हैं।

Apna Khata Rajasthan 2021 – An overview

Portal NameApna Khata e-Dharti Rajasthan
Article categoryInformation about Apna Khata online portal
StateRajasthan
Governing BodyRajasthan Revenue Department
Related toOnline Land record
Official Websiteapnakhata.raj.nic.in
Apna Khata e-Dharti Rajasthan : Rajsthan Land Record
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जनता की परेशानी को समझते हुए जमीन से संबंधित सारा काम ऑनलाइन कर दिया है। राज्य की आम जनता के लिए जमीन से संबंधित कोई भी काम परेशानी थी क्योंकि अपने जमीन का नक्शा खसरा नंबर या अपना खाता की जरूरत होती थी तो उन्हें सरकारीकार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमें उनके कई दिन खर्च होते थे और काफी समय भी जातालेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।
अब राज्य सरकार ने सभी जमीन संबंधित कार्य को अपना खाता (http://apnakhata.raj.nic.in ) Portal में डाल दिया हैं जिसको आप ऑनलाइन बड़ीआसानी से Check कर सकते हैं। राज्य सरकार ने जो पोर्टल लॉन्च किया है उसकी मदद से आम जनता अपना खाता से राजस्थान भूलेख, नक्शा, खसरा, खतौनी ,जमाबंदी बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा अपना खाता ऑनलाइन कर देने से आम जनता को काफी सहयोग मिली है और एक अच्छी बात यह भी है कि यह सेवा निशुल्क है।
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ


Apna khata website आम जनता के लिए काफी फायदेमंद है। इसके द्वारा आप जब चाहे अपनी मर्जी के अनुसार अपनी जमीन के बारे में सारी जानकारी check कर सकते हैं।(http://apnakhata.raj.nic.in )
Apna khata e-Dharti Rajasthan से आप माल हानी यानी की धोखाधड़ी होने से बच सकते हैं।
अपना खाता Portal से आपको bank से लोन लेने में काफी आसानी होती हैं। इससे bank से loan लेने के लिए जमाबंदी की जरूरत होती हैं। जो हमें आसानी से website पर मिल जाएगी।
इसके जरिए आपको अब पटवारी और सरकारी कार्यालयों के चक्करलगाने नहीं पड़ेंगे। इसके द्वारा प्रदेश में हो रही कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगा।
अपना खाता वेबसाइट में आप अपने खसरा नंबर ,अपनी जमाबंदी ,अपनी खतौनी और जमीनका नक्शा बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं।

राजस्थान भूलेख नक्सा खसरा खतौनी अपने नाम से खोजें ! (Rajasthan Bhulekh Map Search By Name)

अगर आप जहां भूलेख नक्शा खसरा खतौनी अपने नाम से ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो घबराइए नहीं यह जानकारी आपको online बड़ी आसानी से मिल जाएगी अन्यथा आप सरकारी वेबसाइट(http://apnakhata.raj.nic.in)से भी प्राप्त कर सकते हैं।

  1. अपना खाता Portal को खोलने के बाद आपके सामने खाता खसरा नंबर भरने का विकल्प होता है। और इसके अलावा वहां पर एक और विकल्प होता है अपना नाम भरें आपको उसपर क्लिक करना है।
  2. अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम वहां पर लिखना होगा। और उसकेबाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामने आपका भूलेख नक्शा तैयार होगा। जिसे आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन डाउनलोड करके आसानी से देख सकते हैं।
  4. अतः इस प्रकार आप अपने नाम के द्वारा अपने भूले- ख का नक्शा, खसरा- खतौनी और ज़मीनी कागजात भी प्राप्त कर सकते हैं।(http://apnakhata.raj.nic.in)

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन देखें ! ( Apna Khata dekhe Online)

अपना खाता राजस्थान में जानकारी ऑनलाइन पाने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट (http://apnakhata.raj.nic.in ) को सबसे पहले खोलना पड़ेगा उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

1. अपना खाता वेबसाइट (Apna Khata) (http://apnakhata.raj.nic.in)खोलने के बाद आपको अपना जिला चुनना होगा

और उसके बाद अपनी तहसील चुने

और फिर अपना गांव।

2. गांव के नाम का चयन करने के लिए आपको अपने गांव के नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करना होगा। या फिर आप सूची के अंदर भी अपने गांव का नाम खोज सकते हैं।

3. अपने गांव के नाम का चयन करने के बाद आपको अपना खाता / खसरा चुनना होगा औरउसके बाद “काश्तकार” का नाम चुने।

4. इसके बाद आपको फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरनी होगी। जैसे खाता नंबर अपना नाम और खसरा नंबर और एक बात याद जरूर रखें की जानकारी एकदम सही से भरे वरना आपको भूमि संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी।

5. अब आपको सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

6. अत: इस प्रकार आप राजस्थान अपना खाता में सभी जानकारी भरने के बाद भूमि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

Apna Khata Web Portal में अपना नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

  • Official Website apnakhata.raj.nic.in पर जाये या फिर Google पर Apna Khata लिखिए और आपको 2 option दिखाई देंगे जैसा की Image में दिखाया गया है
  • उसके बाद Registration के लिए नामांतरण के option पर क्लिक करें
  • फिर आपको नीचे वाली Image एक Form में मिलेगी
  • इस form में आप Applicant Name, Mobile Number, Email address, father Name, Applicant Address and Select your village name which you want to apply for as a nomination.

FAQ’s About Apna Khata

क्या आप जानते हो राजस्थान “अपना खाता” क्या है ?

राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड देखने की सुविधा शुरू की है । इसके माध्यम से आप ऑनलाइन जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं । इसे राजस्थान अपना खाता कहते हैं |

राजस्थान के निवासी ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाल सकते हैं?

ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिर नाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है |

क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने Apna khata भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|

ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ?

1. lrc.bih.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें
2. अपने जिला का नाम चुनें
3. अपना अंचल का नाम चुनें
4. मौजा का नाम चुनें
5. अपना खाता खसरा नंबर देखें
6. अधिकार अभिलेख की नकल देखें

मोबाइल पर जमाबंदी कैसे निकाले?

मोबाइल पर ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?
1. apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें
2. जिला का नाम चुनें
3. तहसील का नाम चुनें
4. गांव का नाम चुनें
5. जमाबंदी निकालने का विकल्प चुनें
6. जमाबंदी की नकल देखें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment