हरियाणा बेरोजगार भत्ता योजना|hreyahs gov in | @hreyahs | स्वरोजगार योजना हरियाणा|बेरोजगारी भत्ता 2020 हरियाणा|बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा|बेरोजगार भत्ता फार्म haryana|बेरोजगारी भत्ता फार्म online haryana
Hello Friends,
Haryana सरकार द्वारा इसके साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के आर्थिक विकास के लिए बहुत सी योजनाए शुरू की गयी है जिस से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है। हम आपको बताएँगे की आप कैसे Berojgari Bhatta Haryana 2020: के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इस योजन के अंतर्गत haryana सरकार ने पढाई पूरी क़र चुके युवाओ को जिन के पास अभी रोजगार नहीं है उन को बेरोजगारी भत्ता स्कीम निकाली है देश की बढ़ती हुई आबादी बेरोजगारी बढ़ने का मुख्या कारण है
हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए निकाली गयी जैसे की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि जिस से युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करानी की कोशिश कर रही है लेकिन सभी इस योजन का लाभ नहीं उठा प।ते इस लिए हरियाणा सरकार द्वारा official website hreyahs gov in जारी की है जिसके द्वारा आप बेरोजगारी भत्ता का लाभ उठा सकते है
Read More: Berojgari Bhatta Yojna Online Registration 2020, 3,500 to 5,000 paye.
Haryana Berojgari Bhatta 2020 Highlights:-
योजना का नाम | Berojgari Bhatta Haryana |
इनके द्वारा शुरू की गयी है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर |
उद्देश्य | बेरोजगारों के आर्थिक मदद |
लाभार्थी | हरियाणा के युवा |
लाभ | बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | State Government Scheme |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://hreyahs.gov.in |
यदि आप भी पढ़ाई पूरी होने के बाद अब तक बेरोजगार है तो दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से Berojgari Bhatta Haryana के लिए आवेदन कर सकते है।
1st Step- हरियाणा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
दूसरा चरण:- वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार शिक्षण विवरण का चुनाव करना होगा। यहाँ आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे:-
विकल्प का चयन करने के बाद Go to Registration पर क्लिक कर दे।
तीसरा चरण:- इसके बाद आपसे Berojgari Bhatta Haryana के आवेदन के लिए आपकी योग्यता के सम्बन्ध में कुछ सवाल पूछे जायेंगे, यदि आप पात्र है तो आपके सामने बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
चौथा चरण:- आपको आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी उपलब्ध कराकर सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
पांचवा चरण:- अब अंतिम चरण में आप आवेदन फॉर्म में अपने द्वारा दी गयी जानकारी की एक बार पुनः जाँच कर ले, इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे।
आप कभी भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है |
आधिकारिक वेबसाइट : https://www.hreyahs.gov.in/preregistration.php
इस योजन के अंतर्गत haryana सरकार ने पढाई पूरी क़र चुके युवाओ को जिन के पास अभी रोजगार नहीं है उन को बेरोजगारी भत्ता स्कीम निकाली है देश की बढ़ती हुई आबादी बेरोजगारी बढ़ने का मुख्या कारण है हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए निकाली गयी जैसे की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि जिस से युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करानी की कोशिश कर रही है लेकिन सभी इस योजन का लाभ नहीं उठा पते इस लिए सरकार द्वारा Berojgari Bhatta Haryana को शुरू किया गया है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए हरियाणा का निवासी होना चाहिए ।
आयु 21 से 35 के बिच में होनी चाहिए ।
12 पास होना चाहिए और उसे साथ-साथ उसके पास कोई ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेडुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
जिस भी युवा के पास नौकरी नहीं है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है ।
आवेदन की पारिवारिक वार्षिक आय कुल मिलाकर 3 लाख से कम होनी चाहिए|
पोस्ट ग्रेजुएट युवा ही हरियाणा बेरोजगारी भत्ते के हकदार हो सकेंगे।हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की नई योजना को शुरू कर दी है। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवा को 100 घंटे काम करने पर 9 हजार रुपये मिलेंगे। बड़े पैमाने पर इस योजना को लागू किया गया जिस से राज्य सरकार पर 3 लाख करोड़ का बोझ पड़ेगा। वहीं 100 घंटे काम न करने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 3000 रुपये मिलेंगे। हालांकि इस नई योजना के तहत भत्ता लेना आसान नहीं होगा। इसके लिए लंबी चौड़ी शर्तों को पूरा करने के बाद ही यह भत्ता मिलेगा। पूरी जनकतरी के लिए official website hreyahs.gov.in पे जाइए ।
जी नही लाभार्थी बनने के लिए कोई कोई शुल्क अदा नही करना पड़ेगा.
पंजीकरण के लिए शेक्षिक योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए.
This post was published on January 14, 2021 10:15 am
This website uses cookies.
View Comments