मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना| लाड़ली लक्ष्मी योजना|MP लाड़ली लक्ष्मी योजना|लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश pdf|लाड़ली लक्ष्मी योजना in mp|MP Ladli Lakshmi Yojana in Hindi|लाडली लक्समी योजना सर्च बय नाम
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम आपके लिए अपनी वेबसाइट पर Govt. schemes की सारी information देते हैं ताकि आप सभी Govt. schemes का पूरा पूरा लाभ उठा सकें आज हम आपके हैं मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना लेकर आए हैं हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे| लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है? इसके मुख्य लाभ क्या है? इसके लिए पात्रता क्या होगी? तथा आप किस प्रकार से आसानी पूर्वक आवेदन घर बैठे कर सकते हैं|
आज देशभर में लड़कियों का घटता लिंगानुपात सरकार और समाज के लिए चिंता का विषय है |इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजन (Ladli Lakshmi Yojna) की शुरुआत की गई । इस समस्या का सबसे बड़ा कारण है बालिका जन्म के प्रति देशभर में नकारत्मक सोच को बढ़ता हुआ देख कर। जरूरत थी ऐसी योजना कि जो इस घटते लिंगानुपात को समाज में एक सकारत्मक सोच में बदल दे और यह अब( Ladli Lakshmi Yojna) के माध्यम से बदलता हुआ नजर आ रहा है|
मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार,लाने के लिए बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य स्थिति में सुधार और उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला को ध्यान में रखते हुए और उनके सफल जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojna ) लागू की।
Advertisements
एक लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के उन सभी परिजनों को मिलेगी |जिन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है |एक समय के लिए 100000 प्रदान करेगी|
इसके अलावा सरकार परिवार को लड़की की शिक्षा के लिए आवश्यक राशि भी प्रदान करेगी |ऐसी परिवार को सरकार की तरफ से किस्तों में राशि दी जाएगी|
लाड़ली लक्ष्मी योजना का संक्षिप्त विवरण
नाम
लाड़ली लक्ष्मी योजना MP
मुख्यमंत्री
शिवराजसिंह
लांच
2007
मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास
पोर्टल
ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html
टोल फ्री नंबर
07879804079
ईमेल
ladlihelp@gmail.com
बजट
7000 करोड़ रूपये
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किस्त
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक 6-6 हजार रूपए मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें
लाड़ली लक्ष्मी योजना की कुल राशि 30000 रूपए बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें।
इस योजना का अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी|
बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 रूपए दिए जाएगे |
इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।
किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पहले नहीं होना चाहिए |अगर आप इससे पहले बालिका का विवाह करते है तो आप इस योजना का बाकि बचा हुआ पैसा नहीं ले पाएगे |
यहां पर इन किश्तों का वर्णन किया जा रहा है
1St किश्त: लड़की के परिवार को पहला किश्त तब प्राप्त होगा जब लड़की कक्षा 6 में पहुंचेगी. इस समय मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को 2000 रूपए का सहायता प्राप्त होगा| 2nd किश्त: इस योजना में दूसरा किश्त तब प्राप्त होगा जब लड़की का प्रवेश कक्षा 9 में कराया जायेगा. इस समय लड़की के परिवार को 4,000 रूपए की सहायता प्राप्त हो सकेगी| 3rd किश्त: इस योजना में तीसरा किश्त 11 वीं कक्षा में प्राप्त हो सकेगा. इस समय सरकार के द्वारा लड़की के परिवार को 7,500 रूपये का सहायता प्राप्त हो सकेगा| 4th किश्त: मध्यप्रदेश की सरकार चौथे किश्त के दौरान लड़की को प्रति महीनें 200 रूपए प्रदान करेगी. जो राशि लाभार्थी लड़की को 12 वीं के बाद की शिक्षा प्राप्त करने में मदद प्रदान करेगी| 5th किश्त: यदि कोई लड़की 21 वर्ष की आयु में भी अविवाहित है, और उच्च शिक्षा की इच्छा जताती है, तो सरकार की तरफ से अंतिम तौर पर 1 लाख रूपए का मदद प्राप्त हो सकेगा. इस पैसे का प्रयोग उच्च शिक्षा के लिए किया जा सकेगा|
Advertisements
लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना का लाभ
जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों,
द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
आयकर दाता न हों ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता
जिस बालिका के माता- पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों |
सरकार को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं |
द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो |
अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है | भी आप तीनों बच्चियों का लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते है तथा उन तीनो लड़कियों का जीवन सफल बना सकते है |
हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिल सकेगा |
सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1- 4-2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा
यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है |
जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं, तब दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी कागजात
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मध्य प्रदेश का मूल प्रमाण पत्र होना चाहिए |
आवेदनकर्ता को अपने फार्म के साथ बच्चे की जन्मपत्री भी जमा करवानी होगी |
आवेदक को अपने आवेदन के साथ बैंक खाते की जानकारी तथा आवेदक को पासबुक की फोटो कॉपी देनी होगी |
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म open हो जाएगा|
लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास तीन विकल्प आएंगे|
पहला विकल्प होगा आवेदन लोक सेवा प्रबंधन द्वारा|
दूसरा विकल्प होगा आवेदन जनसामान्य द्वारा|
तीसरा विकल्प होगा आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को भर दे |
इन तीनों आवेदनों के माध्यम से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है|
जो भी दस्तावेज आपसे मांगी गई हैं उनको स्कैन करके अपलोड कर दे |
इस प्रकार से आपका फॉर्म भर जाएगा|
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकते है ।
(प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। उसके बाद ही आपके प्रकरण को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।) |
प्रकरण स्वीकृति के बाद बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18,000/- रुपये का प्रमाण पत्र कन्या के नाम से जारी किया जायेगा।
बच्चे के माता-पिता को सरकार द्वारा जारी की जाती है| वहां link पर क्लिक करके आप वेबसाइट से अपने नाम की जांच कर सकते हैं| आपका नाम लाडली लक्ष्मी सूची में आया है या नहीं? लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र
इस योजना के अंतर्गत सरकार एक सर्टिफिकेट योजना के नाम से ही जारी करती है|सरकार द्वारा जारी किया गया यह सर्टिफिकेट रू 6000 का होता है, जिसे सरकार पंजीकृत बच्ची के नाम से खरीदती है|
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें संपर्क महिला सशक्तिकरण ब्लाक-२, चतुर्थ तल पर्यावास भवन,भोपाल – 462011 फोन :0755-2550917 फैक्स :0755-2550917 लाड़ली लक्ष्मी हेल्प लाइन नंबर : 07879804079 ईमेल: ladlihelp@gmail.com
Website: http://ladlilaxmi.mp.gov.in/
दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करें| हम आपको इसमें नहीं अपडेट देते रहेंगे|
This post was published on January 19, 2021 8:00 am