प्यारे भारत वासियों आप सभी को यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि हमारे देश के प्रधानमंत्री Narender Modi जी ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना का आरंभ करा है or इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश की युवक-युवतियों को रोजगार देना ताकि में सस्ते दरों पर बैंको से लोन लेकर अपना रोजगार यानी कि अपना कारोबार व्यवसाय शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सके |
बहुत बार ऐसा होता है कि पैसो की कमी के कारण मैं अपना नया रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं |परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब सभी नौजवान बैंकों से सस्ती दरों पर लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे देश के नौजवान सस्ती दरों पर बैंको से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकें क्योंकि सरकार का मानना है कि यदि नौजवान बैंको से लोन लेते भी हैं तो उसका ब्याज ही उन्हें जीने नहीं देता है |बैंकों के साथ जिला उद्योग केंद्र(डीआईसी) और उद्योग निदेशालय, योजना को अमल में लाने के लिए जिम्मेदार होगा|
सरकार का सरकार का मानना है अधिक ब्याज होने के कारण नौजवान बैंको से लोन नहीं लेते हैं और वह अपना नया कारोबार शुरु नहीं कर पाते हैं यदि लोन सस्ता होगा ब्याज दर कम होगी तब सभी नौजवान लोन लेंगे और अपना नया कारोबार शुरु करेंगे यदि हमारे देश के नौजवान अपने पैरों पर खड़े होंगे तभी हमारा देश तरक्की करेगा यही प्रधानमंत्री रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य है ताकि हमारा देश आगे बढ़े|
Read more: Pradhanmantri Berojgari Bhatta Yojna Online Registration 2020
मार्गनिर्देशों के अनुसार समय-समय पर लागू ऋण की मात्रा के आधार पर ब्याज दर लगाई जाएगी और गतिविधि के आधार पर 6 से 18 महीने की प्रारंभिक ऋण अवधि के बाद 3 से 7 वर्ष के बीच होगी |
परियोजना लागत के 15% तक, उच्चतम सीमा 7500/- रु. प्रति., मार्जिन राशि परियोजना लागत के 5% से 16.25% तक, उपदान और मार्जिन राशि का जोड़ 20% के समान |
कारोबार क्षेत्र के लिए 1 लाख रु., सेवा तथा उद्योग क्षेत्र के लिए 2 लाख रु., सावधि ऋण और कार्यकारी पूंजी के लिए 10 लाख रु. है |
किसी राष्ट्रीकृत बैंक/वित्तीय संस्था में चूककर्ता न हुआ हो|आगे, उपदान से जुडी हुईं सरकार प्रायोजित अन्य योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त व्यक्ति, योजना के तहत पात्र नहीं होगा|
8वीं पास उन युवाओं को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने सरकार से मान्यता प्राप्त /अनुमोदित संस्थाओं में किसी व्यापार में कम से कम छह महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो|
लाभार्थियों का चयनित उनके आवेदनों को बैंकों के पास मूल्यांकन एवं स्वीकृति हेतु समिति द्वारा भेज दिया जाता है | पुरानी प्रधानमंत्री रोजगार योजना 1993 के क्रियान्वन को लेकर चयन लाभार्थियों को बैंक द्वारा लोन के रूप में पूँजी उपलब्ध करायी जाती है |
दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं |तो कमेंट करें
This post was published on January 19, 2021 6:00 am
This website uses cookies.
View Comments
very god work PM modi ji
pmkvj
इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा क्या
जी हां, सभी इस योजना का लाभ ले सकते है ।
Rohit
Nice post