RajSSP Pension Eligibility Criteria, Status & Application Form at rajssp raj nic in Website
Share
Table of Contents
पेंशन योजना क्या है?
पेंशन वह न्यूनतम राशि है जो प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा आपकी आयु के अनुसार देती है। इसलिए हाल ही में Rajasthan Social Security Pension ने वृद्धों, विकलांगों, गरीबों और असामियों को पेंशन देने का फैसला किया है। यह स्कीम Finance Department Government of Rajsthan द्वारा चलाई गयी है। इसलिए इसे rajssp pension कहा जाता है चाहे आप अपने लिए, पति या कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना की तलाश कर रहे हों, आपको आगे बढ़ने के लिए प्रक्रिया और पेंशन योजना पर ध्यान देना चाहिए चूंकि यह एक सामान्य नागरिक के लिए काफी मुश्किल प्रक्रिया है, इसलिए यह अनुशंसा की जाती है कि आप दिशा-निर्देशों और सलाह के लिए अपने स्थानीय पेंशन सलाहकार सेवा कार्यालय से संपर्क करें। इसके अलावा इसके कई लाभ हैं। तो चलिए इस वेबसाइट rajssp raj nic के माध्यम से rajssp पेंशन पाने के लिए मानदंड, आयु सीमा क्या हैं, इसके बारे में चर्चा करते हैं।
तीन तरह की पेंशन
राज्य पेंशन
अपनी नौकरी / सेवा के अनुसार पेंशन प्राप्त करें
निजी या व्यक्तिगत पेंशन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राज्य पेंशन योजनाएं के तहत, पेंशन के तीन प्रकार हैं जैसे कि
1.
मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना
2.
Akel Narri एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
3.
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
4.
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना
मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना क्या है ?
Rajasthan के 55 वर्ष से ज्यादा महिलाये और पुरष इस पेंशन स्कीम का आवेदन कर सकते है
For Ladies: Age above 55 yr.
For Men: Age above 58 yr.
Annual Income of Pension Limit: 48,000/-
Annual Pension Benefit According to the age: Below age 75 yr. -> Rs. 750 /- दिए जायेंगे
Above Age 75yr. -> Rs 1000/- ज्यादा दिए जायेंगे
Akel Narri एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
इस पेंशन योजना के अंतर्गत एकल नारी जैसे की जो तलाकशुदा , विधवा है उनको इस योजना के अंदर रखा गया है
Annual Pension : 48,000/-
इस तरह अकाल नारी इस योजना का लाभ उठा के अपने जीवन का गुजरा कर सकती है
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
इस पेंशन योजना में किसी बी तरह का जनं , या जो कुदरती तोर से बोने है हिजड़े है उनके लिए ये खास विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना बनाई गयी है।
Annual Pension Limit: 60,000/-
Below 55 yr of Ladies and 58 yr of Men, the pension amount would be Rs. 750/-
Above 55 yr of Ladies and 58 yr of Men and more 75 yr. the pension amount would be Rs. 1000/-
Above 75 yr. the pension amount would be rs. 1250/-
For Kushtarog (कुष्ठ रोग) Beneficiaries, the amount would be 1500/
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना
इस पेंशन योजना में भी महिला एवं पुरष की आयु 55 और 58 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
Age below 75 yr. then pension amount is Rs. 750/-
Age above 75 yr then amount is Rs. 1000/-
Advertisements
ऊपर वाली सारी योजनाए “राज्य पेंशन योजनाए” के अंदर आती है अब हम “राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं” के बारे में बताएंगे
राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं भी तीन प्रकार की है
Indira Gandhi vridhvastha Pension Yojana
IG Rashtriya Vidhwa Pension Yojana
Indira Gandhi Rashtriya Viklang Pension Yojana
क्या आप Rajssp Pension Yojana के लिए पात्र हैं?
Rajssp pension Yojana के लिए आपकी आयु 55 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए
राजस्थान के निवासी होना जरूरी है
Rajssp पेंशन लेने के लिए क्या प्रूफ होने चाहिए
Aadhar Card Bank Account Number Passport Size Photo Mobile number Residence Proof Voter ID
Advertisements
कैसे Rajssp Pensioner Eligibility Status चेक करे?
सबसे पहले इस लिंक http://rajssp.raj.nic.in/ पे जाये
यहां पे आपको Home, Eligibility Criteria, Pension Scheme के साथ Report का option दिखाई देगा वह पे क्लीक कर दीजिये।
उसके बाद निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में “Check Pensioner Eligibility By criteria option पे कर दीजिये
फिर Gender, Category, Marital Status, Age, BPL Type , Disability को भरे
Rajssp Pension Status Online
Official Website rajssp raj nic in पर जाने के बादआपको Home, Eligibility Criteria, Pension Scheme के साथ Report का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
आपके पास एक इमेज खुल जाएगी उसमे पहले नंबर पर “Pensioner Online Status” का option होगा उस पर क्लिक करे और निचे दिए गया जैसे एक Application No. वाली इमेज ओपन होगी इसमें अपना Application Number भरे ।
Check Jan Aadhaar Pensioner Status By Online
इस लिंक को ओपन करे और अपना Jan Aadhaar ID फइलल करे और Captcha Code भी भरे.
Pension Payment Register Process Online
इस लिंक को ओपन करे औरhttp://rajssp.raj.nic.in/Modules/Reports/PaymentReports/frmRptPensionerPaymentRegisterOAP7BeforeLogin.aspx और Sancion No RJ-S- भरे
Pensioner Complaint
अगर आपको कोई शिकायत है तो इस लिंक पर जाइए http://rajssp.raj.nic.in/Modules/Utility/frmPensionerQuery.aspx or Application No RJ-A and Name भरे और Captcha Code भी
Rajssp Application Form
Rajssp पेंशन के लिए निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म को आप अपने नज़दीकी Sub Divisional Officer के पास जाना होगा
वह पे आपको फॉर्म मिल जायेगा
इस फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी आपको भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे
फिर इस फोम को भरने के बाद तहसीलदार / सुब डिविशनल अफसर के पास भेजना होगा तभी आप पेंशन के लाभार्थी बन सकते हो
Rajssp raj nic Portal Login कैसे करे?
सबसे पहले Official Website rajssp.raj.nic.in/ पर जाईये
उसके बाद Login और Password करइए
फिर Captcha Code भरे
अपनी पेंशन का विवरण कैसे देखे ?
अपनी पेंशन का लेखा झोखा देखने के लिए राजस ने एक जनसूचना Jan soochna Portal नाम की वेबसाइट बनाई उस पर आप अपनी पेनसुइन का ब्यौरा देख सकते हो।।
नीच दिए गए स्क्रीन शॉट में।। स्क्रीनशॉट खुलने के बाद आपको Clear Here option पर क्लिक करना होगा
उसके बाद बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे मगर आपको सोशल सिक्योरिटी पेंशन बेनेफिशरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
और अपना PPO number , aadhar Number , Bank Account ya Jan Aadhar Number आधार भरना होगा
Help Desk Number 0141-5111007 5111010, 2740637
Email ID : rajssp2015(@)gmail.com
अगर अभी भी आपको कोई सहायता चाहिए या आपका कोई प्रशन है तो कमेंट करइए .
This post was published on January 11, 2021 10:12 am