देश मे School Kab Khulenge 2023 | School Reopening

4.8
(18)

School Kab Khulenge 2021 :

बहुत से लोगो का यह पूछना है कि School Kab Khulenge ?

जैसे की हम सभी जानते है की कोरोना काल में लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है वहाँ बच्चों को यह महामारी बहुत तेजी से फ़ैल सकती है इसलिए सरकार ने इस की रोकथाम के लिए दिशा निर्देशों जारी किये है जिस के चलते बहुत से राज्यों में स्कूल और कोलाज बंद करने पड़े थे । स्कूल बंद होने ही वजह से बचो कि पढाई पर असर पड़ रहा है जिस के चलते सरकार द्वारा स्कूल को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए गए है।

Faq About School Reopening state wise

राजस्थान में SCHOOL KAB KHULENGE ?

Rajasthan School Reopen: राजस्थान के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 जनवरी 2021 से स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्‍ली में SCHOOL KAB KHULENGE ?

Delhi School Reopen: देश की राजधानी में इसी महीने से स्‍कूल खुल जाएंगे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने फिलहाल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कूल खोलने की परमिशन दे दी है। बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और Private school केवल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे ?

UP School Reopen: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 1st से 8th कक्षा तक के स्कूल खोले जा रहे हैं । इसके लिए State Govt. ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. स्कूल में छात्रों को मिड डे मील दिए जाएंगे, कैंटीन बंद रहेंगी

मध्य प्रदेश में SCHOOL KAB KHULENGE ?

MP School Reopen: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री, इंदरसिंह परमार (School Education Minister, Inder Singh Parmar) ने एक बड़ी घोषणा की है। मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्कूल 1st से 8th कक्षा तक के लिए 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे.(4)

पंजाब में स्कूल कब खुलेंगे ?

Punjab School Reopen: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। राज्य में 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल इस महीने की शुरुआत में ही खुल चुके हैं।(5)

Some Tweets about School Reopening

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 18

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment