UPBhulekh / Bhulekh UP 2020-21 / UP Bhulekh Naksha or UP Land Record Online bhuNaksha/Map Record At up.bhulekh.gov.in
UPBhulekh 2020 : जैसे की आप सभी जानते ही होंगे आप सभी उत्तर प्रदेश के वासियो के लिए UP सरकार बहुत सी योजनाए और सहूलतें मुहयिया करवा रही है। आज हम आपको UPbhulekh भूलेख संबंधित जानकारी देंगे।
UPBhulekh का सही अर्थ है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी। इस को अलग-अलग जगह में कई नामों से जाना जाता है। जैसे की जमाबंदी , भूमि अभिलेख , भूमि का ब्यौरा,खेत के कागजात खेत का नक्शा ,खाता ,इत्यादि नामों से पुकारते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इस वेब पोर्टल का निर्माण किया गया उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड (UP भूलेख or Bhulekh UP) को कंप्यूटरीकृत करने के लिए इस प्रकार किया गया है कि भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके। UPBhulekh Digital Portal के द्वारा आपकी सारी जमीन का ब्योरा आपको ऑनलाइन मिल जाता है।
जैसे की आप कोई नयी ज़मीन खरीद रहे है उस ज़मीन के बारे में आप को अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि आप को बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Topic | UPBhulekh |
Article Category | Information about UP Bhulekh -UP Land Record, Khasra, Khatoni, -Bhu Naksha Online Verification Owner Identification |
State | Uttar Pradesh |
Bhulekh Authority | Revenue Board/Council (Rajasva Parishad), UP |
Official website | https://upbhulekh.gov.in |
Founded By | UP Government Scheme |
भूलेख का सही मायने में अर्थ होता है जमीन का पूरा विवरण। इसके द्वारा आप जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं क्योंकि इसमें पकी जमीन का सारा विवरण दिया होता है |जमीन के कागजात के द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से से लोन ले सकते हैं। तथा फसल बीमा ले सकते हैं। जमीन का बंटवारा करने के लिए भूलेख ,यानी की जमीन का कागजात बहुत काम आता है।
UP भुलेख की जरुरत आप को बहुत सी जगह पे पड़ सकती है जैसे कि:
More Details about MP Bhulekh 2019, If you belong Madhya Pradesh State.
Click Here To Check Bhulekh UP 2019 – 20 Land Record Online
See here : Search UP Khasra Code Wise
Visit: Bhulekh UP Khasra Khatauni Online
Check Now : Bhulekh UP Khautani Nakal Verification
पुराने समय में भू लेख की कोई भी जानकारी हमें सरकारी दफ्तरों में जा के ही ले सकते थे। और हमे पटवारी, तहसीलदार के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन जब से bhulekh up online हुआ है। आप घर बैठे ही अपनी या कोई भी ज़मीन का पता कर सकते है। इससे आपका बहुत से समय बचता है और कही जाना भी नहीं पड़ता।
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे हम यह UP Bhulekh ऑनलाइन सुविधा कैसे प्राप्त करेंगे? तो आइए इसके लिए आप निचे दिए गए steps को धयान से follow कीजिये
आप भूलेख उत्तर प्रदेश का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैI
भूलेख शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है भू+लेख – भू का अर्थ भूमि से है और लेख का अर्थ लेखन या कागजी लिखवाई से है। अर्थात् भूमि से सम्बन्धित लिखित रूप में जानकारी। ये सारी जानकारी हमें तहसीलदार और पटवारी के पास से पता चल सकती हैं।
भुलेख की जरुरत आप को बहुत सी जगह पे पड़ सकती है जैसे कि ◆अधिवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Residential/Domicile certificate)
◆सरकारी नौकरी पाने के लिए (For government jobs)
◆ जाती प्रमान पत्र बनाने के लिए (Cast certificate)
◆आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए (income certificate)
जी हाँ, आपने सही सुना| bhulekh खतौनी में दर्ज गलत नाम होंगे सही.
अपना नाम उत्तर प्रदेश भूलेख के साथ चेक करने के लिए आपको ◆ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा उस साइट पर आप ऑनलाइन विधाओं की लिस्ट देख सकते है
◆उसके बाद वहां अपना ज़िला, तहसील, ग्राम, खसरा/खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी इत्यादि देनी या चुननी होगी|
◆फिर तहसील चुनिए
और फिर ग्राम चुनें | अगर सूचि में ग्राम नहीं दिख पा रहा है तो ग्राम का पहला अक्षर चुन लीजिये|
◆चुनाव के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी | ये आप बड़ी ही आसानी से “खसरा/गाटा संख्या द्वारा”, “खाता संख्या द्वारा”, “खातेदार के नाम द्वारा” या “नामांतरण दिनांक से” खोज सकते हैं
◆उचित टैब का चयन करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें|
continue पे क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके भुलेख के सम्बंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगा.
आप आसानी से Google Play Store पर UPbhulekh लिखे या फिर
निचे देखे आपको लिंक मिल जायेगा तो यह से आप आसानी से UPbhulekh App डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.surbhi.up.bhulekh.online.khasra.khatauni.app&hl=en_IN
This post was published on January 19, 2021 9:11 am
This website uses cookies.
View Comments
Nice post